एर्नाकुलम : केरल के एर्नाकुलम से बड़ी खबर है, जहां एक कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक कई धमाके होने से अफरातफरी मच गई. इस संबंध में कलामासेरी पुलिस ने बताया कि इन विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें : खेलो झारखंड में हो गया खेल! दौड़ में फर्स्ट आई छात्रा को प्रतियोगिता से किया आउट…देखें वीडियो
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, कलामासेरी इलाके में ईसाइयों की प्रार्थना सभा हो रही थी, तभी एक के बाद एक कई धमाके हुए. इन धमाकों के वक्त घटनास्थल पर 2000 लोग मौजूद थे, जिसमें से एक की मौत की खबर है. वहीं, धमाकों में घायल हुए लोगों को पुलिस अस्पताल भेज रही है, जहां उनका इलाज शुरू हो गया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद में व्यवसायी पर फायरिंग मामला, चैंबर ऑफ कॉमर्स का आज महाधरना