ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश का शहर ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र के कासा ग्रैंड सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर एक विदेशी लड़की ने आत्महत्या कर ली. युवती केन्या की बताई जा रही है. इस हादसे के बाद सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे, जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी आत्महत्या के संबंध में कोई स्पष्ट कारण सामने निकलकर नहीं आया है. ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 क्षेत्र में 25 साल की विन्नी मुनयासा इदाम्बो ने आत्महत्या कर ली. वह केन्या की नागरिक थी. विन्नी मुनयासा इदाम्बो को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी.
घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर थाना beta-2 पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है. अभी मौके से कोई सुसाइड नोट प्राप्त होने की सूचना नहीं है. थाना बीटा-2 पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है. कई अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रख कर जांच की जा रही है.