नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज़मानत देकर देश के लोगों को यह संदेश दिया है कि भारत में संविधान से ऊपर कोई नहीं है.
आप के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “श्री केजरीवाल को किसी गलत काम या भ्रष्टाचार के लिए गिरफ्तार नहीं किया गया था. भाजपा हमसे चुनाव में नहीं जीत पाती इसलिए हमारी पार्टी को तोड़ने के लिए श्री केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया.”
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता, पार्षद, सांसद और विधायक सभी को बधाई देता हूं कि ऐसे संकट के समय में, जब भाजपा अपनी पूरी ताकत और कुचक्र के साथ उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही थी, तब भी वह टूटे नहीं, झुके नहीं, हटे नहीं, और सच्चाई के साथ लगे रहे. सच्चाई की जीत हुई है. हम बहुत खुश हैं. बात सिर्फ केजरीवाल की नहीं है, इससे आने वाले समय में सच्चाई के लिए लड़ने वालों को ताकत मिलेगी.”