रांची: हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद राज्य सभा सदस्य महुआ मांझी ने कहा कि हेमंत सोरेन जो कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष है और वह झारखण्ड के लोकप्रिय युवा सीएम भी रह चुंके है. उनके अनुपस्थिति में जिस तरह से मायुसी हमारे कार्यकर्ता और जनता के बीच आई थी. आज उनलोगों के बीच खुशी की लहर है. पिछले दिनों उनके लिए जो न्याय यात्राऐं हुई. साथ ही महारैली हुई.
उसमें जो जनसेलाब उमड़ा. उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जनता अपने नेता को कितना याद कर रहे हैं. आगे कहा की जिस तरह से विपक्षी लोकप्रिय नेताओं को जनता से दुर करने की पुरी तरह से साजीश रची थी. उसका उल्टा ही परिणाम निकला. आपने देखा की 400 से पार का नारा लगाने वाली केंद्र सरकार किस तरह से 219 सीटों में ही सीमट गई. इससे उनको समझ में आया कि लोकप्रिय नेताओं को जनता के बीच रखना कितना जरुरी है.
2014 में भाजपा की डबल इंजन की सरकार को हराकर हेमंत सोरेन जिस तरह से महागठबंधन की सरकार बनाई. हेमंत सोरेन जैसे नेता को जेल में बंद रखने से उल्टा ही असर होता है. आज उनके बेल मिलने पर हमलोग जश्न मनाने की तैयारी में है. उन्होंने जिस तरह से झारखण्ड की जनता के लिए काम किया है. वहीं शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन का जो सपना है कि झारखण्ड देश का नंबर 1 राज्य बना वो पुरा होगा. और जल्द ही हेमंत जी महागठबंधन की सरकार को और मजबूत बनायेंगें और जनता के लिए काम करेंगे.