रांची। राज्य में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु डीजीपी अजय कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की। झारखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में डीजीपी ने राज्य में विगत त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उनकी सराहना की तथा सभी जिलों में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था हेतु जिलावार समीक्षा की है। इस दौरान डीजीपी ने राज्य के सभी एसएसपी और एसपी को अपराध नियंत्रण हेतु संगठित आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, संगठित अपराध गिरोह के फरार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर अपराध पर लगाम लगाने, साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही साइबर अपराध के हॉटस्पॉट को चिन्हित करते हुए त्वरित कार्रवाई करने तथा साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। इस दौरान बैठक में डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता, आईजी अभियान संजय आनंद राव लाटकर, आईजी मानवाधिकार अखिलेश कुमार झा, आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर, आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज समेत कई आईपीएस अधिकारी मौजूद थे।
जिला में घटित घटना की हुई जिलावार समीक्षा
बैठक के दौरान सभी जिलों में हत्या, डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी, आर्म्स एक्ट, संगठित गिरोह द्वारा रंगदारी एवं पोक्सो अधिनियम के कारणों की समीक्षा की गई। उक्त सभी शीर्ष में अपराध पर अंकुश लगाने एवं घटित घटना के कांडों के निष्पादन हेतु त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया गया है।
उन्होंने विगत 5 वर्षों से अधिक अवधि के लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने तथा प्रत्येक माह प्रतिवेदित कांडों से ज्यादा कांडों का निष्पादन सुनिश्चित करने, मानव तस्करी के वैसे कांड जिसमें विक्टिम अभी तक मिसिंग है को शीघ्र बरामद करने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्णता लगाम लगाने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए मानव तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया है।