हैदराबाद: के.चंद्रशेखर राव की बीआरएस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है. 119 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 62 सीट पर जीत दर्ज की है. और दो पर आगे चल रही है.  जिसके बाद से ही हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जश्न शुरू हो गया है. वहीं मुख्यमंत्री केसीआर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं.

बता दें कि बीआरएस ने अब तक 37 सीटे पर जीत दर्ज की हैं और दो सीट पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा ने आठ सीटें जीती हैं, जबकि एआईएमआईएम ने पांच सीटें हासिल की हैं

वहीं पार्टी नेता प्रियंका गांधी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कि जीत को राज्य के लोगों की जीत बताया. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि “तेलंगाना के लोगों ने इतिहास रचा है और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है. यह तेलंगाना के लोगों की जीत है. यह राज्य के लोगों और कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है.”

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार को चुनाव आयोग ने किया निलंबित, जानें क्या है वजह

Share.
Exit mobile version