JoharLive Desk
नूर-सुल्तान। कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी से बेक एयरलाइंस का विमान उडान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी। विमान में चालक दल के पांच सदस्यों सहित 100 यात्री सवार थे।
कजाकिस्तान गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार आज सुबह अल्माटी हवाई अड्डा से उडान भरने के कुछ देर बाद विमान तेजी से नीचे गिर गया। विमान अल्माटी से देश की राजधानी नूर-सुल्तान के लिए उडान भरी थी। दुर्घटना के समय विमान में 95 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।
घटना के बाद तत्काल बचाव अभियान शुरू किया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग नहीं लगी। यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से बाहर निकाला जा रहा है।
कजाख सरकार ने दुर्घटना की जांच के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया है। उन्होंने कहा, “आयोग दुर्घटनास्थल की ओर जा रहा है। दुर्घटना का विवरण और कारण का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल अभी उड़ानें स्थगित कर दी गयीहै।”
कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टाकएव ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री टाकएक ने ट्वीट किया, “मैं विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जो कि आज, 27 दिसंबर को अल्माटी के निकट हुई। घायलों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। प्रधानमंत्री असकर ममीन के नेतृत्व में एक विशेष सरकारी आयोग का गठन किया गया है। सभी दोषियों को कानून के अनुरूप सख्त सजा दी जाएगी।”