रांची। रांची के नये एसएसपी आईपीएस किशोर कौशल ने गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद किशोर कौशल ने कहा कि विधि व्यवस्था का हर हाल में पालन कराना और अपराध पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। संगठित अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास होगा। कोई भी व्यक्ति थाने पहुंचे तो उसकी शिकायत सुनकर कार्रवाई हो। संवदेनशीलता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम हो, जिससे किसी भी व्यक्ति को तकलीफ ना हो।
उन्होंने कहा कि राजधानी में क्राइम कंट्रोल के साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष नजर होगी। हर इलाके के छोटे से बड़े अपराधी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन कराया जायेगा। जिले में तैनात डीएसपी और थानेदार एक टीम भावना के तहत काम करेंगे। जो भी अच्छे काम पहले से शुरू हैं, वह चलते रहेंगे। राजधानी होने के नाते यहां वीवीआईपी मूवमेंट ज्यादा है, उसपर पैनी नजर रखी जायेगी।
एसएसपी ने कहा कि वह रांची में पहले भी सिटी एसपी के रूप में काम कर चुके हैं। इससे उनको काफी लाभ मिलेगा। पदभार ग्रहण करने के समय ग्रामीण एसपी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।