बोकारो: जिला के बेरमो में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय स्थित सभाकर में शुक्रवार को महाप्रबंधक डीके गुप्ता की अध्यक्षता में एसीसी सदस्यों के साथ की बैठक हुई. इसमें क्षेत्र के सभी परियोजना पदाधिकारी, संबंधित स्टाफ व अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक ने एसीसी सदस्यों से कोयले व ओबी का वार्षिक निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति, मजदूरों से संबंधी समस्याओं की पहल व मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत आगामी 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर सुझाव लिए गए. इस दौरान भामंस के एसीसी सदस्य को छोड़कर अन्य उपस्थित सदस्यों ने हड़ताल पर जाने की बात कही. मुख्य रूप से उपस्थित एक्टू के बालेश्वर गोप, भामंस क़े राजू स्वामी, जेसीएमयू के इकबाल अहमद, सीटू के पीके, जमंस के कामोद प्रसाद, आजसु नेता सचिन कुमार, समसुल हक, मथुरा सिंह यादव, पीके जायसवाल व सभी ट्रेड यूनियन ने अपने-अपने विचार रखें.

बैठक में एसीसी सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव पर जीएम डीके गुप्ता ने एससी व वेलफेयर बैठक के लिए कैलेंडर जारी करने का निर्देश क्षेत्र के एसओपी को दिया. उन्होंने कहा कि कैलेंडर जारी होने से समय-समय पर बैठक रखी जा सकती है. साथ ही क्षेत्र के सभी पोस्ट ऑफिस को प्राथमिकता के तहत सैनिटेशन एवं पेयजल उपलब्ध कराने के बाद ही दूसरा इस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया. जीएम ने कहा कि सिविल कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए कमेटी बनाकर ही संवेदकों पर कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने कथारा वाशरी में सेफ्टी उपकरणों पर सुधार के लिए पीओ को निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:जनता श्रमिक संघ का मिलन समारोह, रागिनी सिंह ने सैकड़ों युवाओं को दिलाई सदस्यता

Share.
Exit mobile version