श्रीनगर : कश्मीरी कार्यकर्ता व पत्रकार याना मीर ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि को धूमिल करने के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगाया. याना मीर ने कहा कि पाकिस्तान गलत प्रचार कर रहा है. यान मीर ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कश्मीर, जो भारत का एक हिस्सा है उसमें वह पूरी तरह से सुरक्षित और स्वतंत्र हैं. उन्होंने मलाला यूसुफजई का जिक्र करते हुए कहा कि वह मलाला नहीं हैं, जिन्हें आतंकवाद से डरकर अपना देश (पाकिस्तान) छोड़ना पड़ा. वह भारत में स्वतंत्र और सुरक्षित हैं. उनके इस बयान पर खूब तालियां बजीं. याना मीर लंदन में ब्रिटेन की संसद की ओर से आयोजित ‘संकल्प दिवस’ में बोल रही थीं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया समुदाय से जम्मू-कश्मीर के लोगों को विभाजित करना बंद करने का आग्रह किया.

याना मीर ने कहा, ‘मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं, क्योंकि मैं अपने देश, भारत में स्वतंत्र और सुरक्षित हूं. मेरी मातृभूमि में, कश्मीर, जो भारत का हिस्सा है. मुझे कभी भी भागकर आपके देश में शरण लेने की आवश्यकता नहीं होगी. मैं कभी भी मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी, लेकिन मुझे मेरे देश, मेरी प्रगतिशील मातृभूमि को उत्पीड़ित कहकर बदनाम करने के लिए मलाला पर आपत्ति है. मैं सोशल मीडिया और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के ऐसे सभी टूलकिट सदस्यों पर आपत्ति करता हूं, जिन्होंने कभी भी भारतीय कश्मीर आने की जहमत नहीं उठाई, लेकिन वहां से उत्पीड़न की कहानियां गढ़ते हैं.’

याना ने कहा, ‘मैं आपसे आग्रह करती हूं कि धर्म के आधार पर भारतीयों का ध्रुवीकरण बंद करें. हम आपको हमें तोड़ने नहीं देंगे. इस साल संकल्प दिवस पर, मुझे बस यही उम्मीद है कि ब्रिटेन और पाकिस्तान में रहने वाले हमारे अपराधी अंतरराष्ट्रीय मीडिया या अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मंचों पर मेरे देश को बदनाम करना बंद कर देंगे. अवांछित चयनात्मक आक्रोश बंद करें, अपने ब्रिटेन के रहने वाले कमरों से रिपोर्ट करके भारतीय समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिश करना बंद करें. आतंकवाद के कारण हजारों कश्मीरी माताएं पहले ही अपने बेटों को खो चुकी हैं. हमारे पीछे आना बंद करें और मेरे कश्मीरी समुदाय को शांति से रहने दें. धन्यवाद और जय हिंद.’

Share.
Exit mobile version