New Delhi : ‘Bigg Boss 18’ का ग्रैंड फिनाले अब नजदीक है, और दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी. सभी कंटेस्टेंट्स अपने जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन इस बीच एक बड़ा बदलाव सामने आया है. वीकेंड के वार एपिसोड में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने वाली कशिश कपूर को शो से बाहर कर दिया गया है. फिनाले वीक से पहले उनका सफर खत्म हो गया.
कशिश कपूर को पहले से था अंदाजा
‘Bigg Boss 18’ के फैमिली वीक में कशिश कपूर की मां के साथ उनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान कशिश ने अपनी मां से कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि वह टॉप 5 में पहुंच पाएंगी. कशिश ने यह भी कहा था कि “इस दुनिया में वही जीतता है जो राजा का बेटा होता है,” और यह उनका डर अब सच होता नजर आ रहा है.
एविक्शन पर कशिश ने उठाए सवाल
अपने एविक्शन के बाद कशिश कपूर ने इस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपने लॉगआउट इंटरव्यू में कहा कि अगर किसी कंटेस्टेंट को बाहर होना चाहिए था, तो वह ईशा सिंह हो सकती थीं. कशिश का मानना है कि ईशा का घर में अविनाश मिश्रा के अलावा कोई खास योगदान नहीं था.
दिग्विजय से दोस्ती पर कशिश का जवाब
जब कशिश से पूछा गया कि क्या वह Bigg Boss 18 के बाद दिग्विजय सिंह राठी से दोस्ती करेंगी, तो कशिश ने सख्त इनकार किया. उन्होंने कहा, “मेरा दिल साफ है, और जब भी मुझे लगता है कि मैंने कोई गलती की है, तो उसे सुधारने की कोशिश करती हूं.”
कौन हो सकता है विनर?
कशिश कपूर से जब पूछा गया कि उनके हिसाब से Bigg Boss 18 का विनर कौन हो सकता है, तो उन्होंने रजत दलाल का नाम लिया. कशिश ने कहा कि रजत बहुत क्यूट हैं और उन्हें लगता है कि वह इस सीजन के विनर बन सकते हैं.
शिल्पा शिरोडकर पर कशिश की राय
शिल्पा शिरोडकर के बारे में कशिश कपूर ने कहा कि वह उनका मुंह तक नहीं देखना चाहतीं. कशिश ने यह भी कहा कि शिल्पा सिर्फ फुटेज के लिए शो में आई हैं और हमेशा एक ही बात रिपीट करती रहती हैं, जो उन्हें बहुत बोरिंग लगता है.
View this post on Instagram
Also Read: पीके नहीं जाएंगे जेल, गिरफ्तारी के 8 घंटे बाद ही मिली बेल