धर्म/ज्योतिष

Karwa Chauth Vrat 2024 : इस बार करवा चौथ व्रत बेहद शुभ फलदायी, लंबे समय बाद बन रहा 5 शुभ योग का महासंयोग

Karwa Chauth Vrat 2024 : करवा चौथ 2024 पर बन रहा महासंयोग बहुत लंबे समय के बाद करवाचौथ पर 5 राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. जिसमें शश, गजकेसरी, महालक्ष्मी, बुधादित्य और समसप्तक राजयोग बनने जा रहे हैं जो शुभफलदायी है. 20 अक्टूबर रविवार को करवाचौथ का व्रत संपन्न किया जाएगा. रात्रि 07:40 के बाद चंद्रमा के दर्शन हो जाने पर चंद्रदेव को अर्घ्य देकर करवा चतुर्थी से संबंधित पूजन कर इसे विधवत सम्पन्न किया जाएगा. करवा चौथ का ये व्रत सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. महिलाएं करवा चौथ के दिन कठिन उपवास रखती है और चांद के निकलने तक पानी की एक बूंद भी ग्रहण नहीं करती हैं. दिन भर व्रत रहने के बाद रात में चौथ का चांद देखने के बाद छलनी में पति का चेहरा देखकर ही महिलाएं व्रत का पारण करती हैं.

अखंड सौभाग्य की कामना का व्रत

यह व्रत 12 वर्ष या 16 वर्ष तक किया जाता है. बाद में इसका उद्यापन भी किया जा सकता है. कोई सुहागन स्त्री बाद में चाहे तो व्रत को आगे भी कर  सकती हैं. यह एक सांध्य व्यापनी व्रत है. जिससे इसमें भद्रा का साया नहीं होगा. करवा चौथ 2024 पर बन रहा महासंयोग बहुत लंबे समय के बाद करवाचौथ पर 5 राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. जिसमें शश, गजकेसरी, महालक्ष्मी, बुधादित्य और समसप्तक राजयोग बनने जा रहे हैं जो शुभफलदायी है. शास्त्रों के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन करना चाहिए. पति की दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन भालचन्द्र गणेश जी की अर्चना की जाती है. इस साल करवा चौथ पर विशिष्ट संयोग बन रहे हैं, जो इस व्रत का महत्व और बढ़ा रहे हैं.

करवा चौथ व्रत कथा

पौराणिक कथा अनुसार, करवा नाम की पतिव्रता स्त्री थी. उसका पति एक दिन नदी में स्नान करने गया तो मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया उसने अपनी पत्नी करवा को सहायता के लिए बुलाया करवा के सतीत्व में काफी बल था. नदी के तट पर अपने पति के पास पहुंचकर अपने तपोबल से उस मगरमच्छ को बांध दिया. फिर करवा मगरमच्छ को लेकर यमराज के पास पहुंची. करवा ने यमराज से कहा कि इस मगर को आप मृत्युदंड दें और उसको नरक में ले जाएं. यमराज ने करवा से कहा कि अभी इस मगर की आयु शेष हैं इसलिए वह समय से पहले मगर को मृत्यु नहीं दे सकते. इस पर करवा ने कहा कि अगर आप मगर को मारकर मेरे पति को चिरायु का वरदान नहीं देंगे तो मैं अपने तपोबल के माध्यम से आपको ही नष्ट कर दूंगी. करवा माता की बात सुनकर यमराज के पास खड़े चित्रगुप्त सोच में पड़ गए क्योंकि करवा के सतीत्व के कारण न तो वह उसको शाप दे सकते थे और ना ही उसके वचन को अनदेखा कर सकते थे. तब उन्होंने मगर को यमलोक भेज दिया और उसके पति को चिरायु का आशीर्वाद दे दिया. साथ ही चित्रगुप्त ने करवा को आशीर्वाद दिया कि तुम्हारा जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर होगा

चित्रगुप्त ने कहा कि जिस तरह तुमने अपने तपोबल से अपने पति के प्राणों की रक्षा की है, उससे मैं बहुत प्रसन्न हूं. मैं वरदान देता हूं कि आज की तिथि के दिन जो भी महिला पूर्ण विश्वास के साथ तुम्हारा व्रत और पूजन करेगी, उसके सौभाग्य की रक्षा मैं करूंगा. उस दिन कार्तिक मास की चतुर्थी होने के कारण करवा और चौथ मिलने से इस व्रत का  नाम करवा चौथ पड़ा. इस तरह मां करवा पहली महिला हैं, जिन्होंने सुहाग की रक्षा के लिए न केवल व्रत किया बल्कि करवा चौथ की शुरुआत भी की. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर द्रौपदी ने भी इस व्रत को किया था, जिसका उल्लेख वारह पुराण में मिलता है.

क्या है व्रत विधि

प्रातः स्नान करके अपने सुहाग लंबी की आयु, आरोग्य, सौभाग्य का संकल्प लेकर दिनभर निराहार रहें. निम्न मंत्र से  शिव-पार्वती, स्वामी कार्तिकेय, गणेश एवं चंद्रमा का पूजन करें.  ॐ शिवायै नमः’ से पार्वती का, ‘ॐ नमः शिवाय’ से शिव का, ‘ॐ षण्मुखाय नमः’ से स्वामी कार्तिकेय का, ‘ॐ गणेशाय नमः’ से गणेश का तथा ‘ॐ सोमाय नमः’ से चंद्रमा का चौथ के व्रत को करने के बाद शाम को पूजा करते समय माता करवा चौथ कथा पढ़ना चाहिए. साथ ही माता करवा से विनती करनी चाहिए कि हे मां, जिस प्रकार आपने अपने सुहाग और सौभाग्य की रक्षा की उसी तरह हमारे सुहाग की रक्षा करें. साथ ही यमराज और चित्रगुप्त से विनति करें कि वह अपना व्रत निभाते हुए हमारे व्रत को स्वीकार करें और हमारे सौभाग्य की रक्षा करें.

 

 

 

 

 

 

 

प्रसिद्ध ज्योतिष

आचार्य प्रणव मिश्रा

आचार्यकुलम, अरगोड़ा, राँची

8210075897

Share
Published by
Singh

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

9 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

10 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

12 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

12 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

12 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

13 hours ago

This website uses cookies.