Johar Live Desk : करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म ‘नागजिला’ का ऐलान कर दिया है. जो उनके पिछले फिल्मों से काफी अलग और अनोखी होगी. इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में अभिनेता कार्तिक आर्यन नजर आएंगे. फिल्म के बारे में जानकर यह स्पष्ट हो रहा है कि यह एक फैंटेसी-कॉमिक टाइप की फिल्म होगी, जिसमें सांपों की दुनिया को दर्शाया जाएगा.
View this post on Instagram
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. जिसमें कार्तिक बिना शर्ट के, नीली जींस पहने हुए एक घर की छत पर खड़े नजर आ रहे हैं. इस छत पर सांपों का रिहाइश है और कार्तिक का शरीर हरे रंग का दिखाया गया है, जिससे वह नाग के रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा डायरेक्ट करेंगे, और इसे ‘नाग लोक का पहला कांड’ के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है.
फिल्म की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं. कई यूजर्स ने इस कॉन्सेप्ट को अजीब बताया और इसे टीवी सीरियल ‘नागिन’ से तुलना की. कुछ दर्शकों ने इसे ‘धर्मा और एकता का मिलन’ करार दिया, जबकि कुछ ने कहा कि यह एकता कपूर की जगह खतरे में है. वहीं कुछ ने करण जौहर से उनके पुराने दौर की फिल्मों की याद दिलाते हुए उनसे फिर से ‘कुछ कुछ होता है’ या ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी रियलिस्टिक और भावनात्मक फिल्मों की उम्मीद जताई है.
साथ ही, फिल्म की रिलीज डेट भी चर्चा का विषय बनी हुई है. यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और कई लोगों को यह ऐलान समय से काफी पहले किया गया लग रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि दर्शक इस फिल्म के नए और अलग कॉन्सेप्ट को कितना पसंद करते हैं.
Also Read : IAF के लड़ाकू विमानों ने पटना के आसमान में दिखाये हैरतअंगेज करतब