नई दिल्ली : कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को जमीन के बदले प्लाट आवंटन का मामला गरमाया हुआ है. वहीं बीजेपी ने इसमें भी घोटाले का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि जो प्लॉट उन्हें दिया गया है उसकी कीमत काफी अधिक है. बता दें कि पार्वती के पास मैसूर जिले के केसारे गांव में 3 एकड़ 16 गुंटा जमीन थी. यह जमीन पार्वती के भाई मल्लिकार्जुन ने उन्हें गिफ्ट की थी. इस जमीन को मुडा ने विकास के लिए अधिग्रहित किया था और इस जमीन के बदले पार्वती को 2021 में विजयनगर इलाके में कुल 38,283 वर्ग फीट प्लॉट दिए गए थे.
तीन एकड़ जमीन का मामला
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया विवादों में हैं. आरोप है कि सिद्धारमैया की पत्नी को जमीन के बदले जमीन आवंटन में घोटाला किया गया है. यह पूरा विवाद तीन एकड़ जमीन से जुड़ा है. हालांकि, सिद्धारमैया ने दावा किया कि मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण ने उनसे (पत्नी) जमीन अवैध रूप से अधिग्रहित की है. सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी पत्नी मुआवजे की हकदार थीं, इसलिए उन्हें जमीन के बदले दूसरी जगह जमीन दी गई है. अगर बीजेपी को लगता है कि हमें दी गई जमीन ज्यादा महंगी है तो उस जमीन को वापस ले लेना चाहिए और हमें हमारा हक दिया जाना चाहिए. ये प्लॉट दक्षिण मैसूर के एक प्रमुख इलाके में हैं. आरोप है कि विजयनगर में प्लॉट का बाजार मूल्य केसारे में उनकी मूल जमीन से काफी ज्यादा है, जिसे लेकर बीजेपी ने घोटाले का आरोप लगाया है. पार्वती को यह जमीन पिछले बीजेपी शासन के दौरान आवंटित की गई थी. यह पूरा विवाद कर्नाटक में विधानसभा सत्र से ठीक पहले सामने आया है.