JoharLive Desk
बेंगलुरु : देश में इन दिनों कर्नाटक का कर-नाटक सुर्खियों में है। वहीं स्पीकर रमेश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुये कर्नाटक के 11 बागी विधायकों को आयोग्य घोषित कर दिया है। अब तक 14 बागी विधायक अयोग्य घोषित हुए। इससे पहले स्पीकर ने तीन बागी विधायकों को गुरुवार को अयोग्य घोषित किया था। अयोग्य विधायकों में 11 कांग्रेस के और तीन जेडीएस के विधायक शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सरकार बनने के बाद विधानसभा रमेश को स्पीकर पद छोड़ने के लिए कह दिया है। अगर रमेश मर्जी से पद नहीं छोड़ते हैं तो भाजपा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पिछले ही सप्ताह राज्य में नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उन्हें 29 जुलाई को बहुमत साबित करना है। रविवार को स्पीकर रमेश कुमार ने विधायकों की सदस्यता को रद्द करने का ऐलान किया। फैसले के बाद उन्होंने कहा कि मैंने कोई चालाकी या ड्रामा नहीं किया, बल्कि सौम्य तरीके से फैसला लिया है। कहा कि , ‘येदियुरप्पा ने मुझसे कहा है कि सोमवार को अपनी देखरेख में विश्वास मत कराएं।
अयोग्य हुए विधायकों की सूची इस प्रकार है:-
कांग्रेस के बैराठी बसवराज, मुनिरत्न, एसटी सोमशेखर, रोशन बेग, आनंद सिंह, एमटीबी नागराज, बीसी पाटिल, प्रताप गौड़ा पाटिल, डॉ. सुधाकर, शिवराम हेब्बार, श्रीमंत पाटिल को अयोग्य करार दिया। इसके अलावा जेडीएस के तीन बागी विधायकों के. गोपालैया, नारायण गौड़ा, ए एच विश्वनाथ को अयोग्य करार दिया गया।