बोकारो: जिला के बेरमो में सीसीएल, ढोरी क्षेत्र की कल्याणी परियोजना, कारीपानी रोड सेल, सेल कमेटी और डीओ होल्डर के आपसी विवाद के कारण विगत 40 दिनों से बंद है. इससे लोडिंग मजदूर सहित ट्रक ओनर के बीच विकट परिस्थिति उत्पन्न होने लगी है. बता दें कि कारीपानी रोड सेल में लिंकेज कोयले का उठाव होता है. यहां दो सेल कमेटी एक मकोली और दूसरा गूंजरडीह कमेटी संचालित है. दोनों कमिटी के बीच आपसी विवाद तथा डीओ होल्डर (फैक्ट्री मालिक) के बीच भाड़ा को लेकर एवं गाड़ी को लेकर आपसी विवाद उत्पन्न हो गया है.
जबरन कराया गया एक गाड़ी का कांटा
हालांकि सोमवार को गुंजरडीह की कमेटी द्वारा जबरन एक गाड़ी का कांटा कराया गया. इस संबंध में गुंजरडीह कमेटी के जयलाल महतो उर्फ जेली ने कहा के हम लोग सेल चालू करना चाहते हैं, लेकिन सेल का संचालन पूर्व की तरह होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मालिक से भाड़ा को लेकर विवाद है. फैक्ट्री मालिक उचित भाड़ा सबको एक सामान दे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं, इसलिए सेल में बाधा उत्पन्न हो रही है. इससे ट्रक ओनर, विस्थापित और लोडिंग मजदूर को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि आज हम लोगों ने एक विस्थापित गाड़ी का कांटा करवा कर सेल चालू करने का प्रयास किया है.
एक-दो दिन में मामला सुलझ जाएगा मामला
इस संबंध में कल्याणी परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि हम लोग सेल चालू रखे हैं. लेकिन यहां संचालित दोनों सेल कमेटियों एवं फैक्ट्री मालिक के आपसी विवाद के कारण यहां ट्रक नहीं लग रही है. इसमें प्रबंधन की कोई भूमिका नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में मामला सुलझ जाएगा और यहां सेल चालू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: मां को दफ्तर छोड़ने गया था युवक, लौटने के क्रम में ट्रैक्टर ने रौंदा, आक्रोशितों ने की आगजनी