बोकारो : बेरमो उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा की ओर से बोकारो थर्मल क्लब में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस कराटे ग्रेडिंग में बोकारो सहित धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़ एवं रांची सहित अन्य जिलों से लगभग 100 छात्र एवं छात्राओं ने ग्रेडिंग सह प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया. यहाँ छात्र छात्राओं के बीच काता, कुमिते, एक्सपो कुमिते, ख़ाकीते आदि का प्रशिक्षण व ग्रेडिंग करवाई गई.
इस अवसर पर उपस्थित उत्कल कराटे स्कूल झारखण्ड ब्रांच के चीफ एक्जामिनर सेंसई महादेव गोप ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित की गई इस कराटे ग्रेडिंग सह प्रशिक्षण शिविर में सभी छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि आगामी जुलाई माह में झारखंड राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है.
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में शामिल किया जाएगा. राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप खेलने के लिए रैंक का होना अनिवार्य है. इस तरह का प्रशिक्षण एवं ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवा कर प्रतिभागियों के रैंक बढ़ाया जा रहा है. काफी दिनों से कराटेकार प्रतिभागियों के बीच बेल्ट का ग्रेडिंग नहीं हुआ था.
उन्होंने कहा कि उत्कल कराटे संस्था का मुख्य उदेश्य खास कर छात्राओं को आत्म रक्षा का गुण सिखाना है. यहां येलो बेल्ट, ऑरेंज बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट का ग्रीडिग लिया गया. उत्कल कराटे स्कूल झारखण्ड ब्रांच के चीफ एक्जामिनर सेंसई महादेव गोप, सहित सेंसई नकुल यादव, बिक्रम कुमार नायक, महिला प्रशिक्षक पायल कुमारी, जया श्री सेन, डोली कुमारी, पंकज यादव, राजकुमार रविदास, सुमित कुमार महतो ने यह कराटे ग्रेडिंग प्रतियोगिता करवाने में सराहनीय भूमिका निभाएं.