रांची: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) की ओर से बहु बाजार स्थित बिशप स्कूल में बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें कराटे ग्रेडिंग में सफल रहे खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि स्कूल प्राचार्य इरविन अल्फ्रेड जैकब और इमा के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इरविन अल्फ्रेड जैकब ने खिलाड़ियों से कहा कि पढ़ाई के साथ जीवन में खेल का होना अनिवार्य है. कराटे एक ऐसा खेल है जो खिलाड़ियों के अंदर अनुशासन लाता है और उनके जीवन को एक अच्छा अवसर प्रदान करता है खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए. इमा के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि हर एक खिलाड़ियों का लक्ष्य होता है कि वह समय पर ब्लैक बेल्ट प्राप्त करें. समय से ग्रेडिंग में सफल होकर ही वह अपने इस लक्ष्य को पा सकते हैं.
ये खिलाड़ी हुए सफल
अर्णव सिंह, आयशा विश्वकर, महिका कुमारी, श्लोक श्री, वैभव शर्मा, रोहित कुमार सोनकर, मोहम्मद फ़ैज़ हसनैन, कौस्तव उपमन्यु, भार्गवी भारद्वाज, हुजैफ़ा अनवर, आर्यन कुमार, आसिफ अंसारी, आध्या, ओमन टोप्पो, अर्पित इयरिक मुंडा, अनुपम डांग, पलक टुंडा, सिद्धांत शर्मा, हर्ष खलखो, सिमराह सोहेल, हर्ष राज, क्रिस्टियानोव तिर्की, आबिद मुस्तफा, अंशिका मरांडी, प्रिंस राज कमल, अभिज्ञान कुमार, श्रेष्ठ शेखर, सावियो साबले बाखला, अभिनव टोपोन, रक्षित राघव, शालोम समर बाखला.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में राघव चड्डा की 115 दिनों बाद वापसी, उपराष्ट्रपति ने रद्द किया निलंबन