जमशेदपुर : आज करम एकादशी है. प्रकृति को समर्पित भाई-बहन के अटूट रिश्तों का यह पर्व झारखंड की संस्कृति को दर्शाता है. एक हफ्ते पूर्व से ही इस पर्व की तैयारी शुरू हो गई थी. करम एकादशी के दिन पारंपरिक नृत्य-संगीत करते हुए भाई अपनी बहन के लिए करम डाली लेकर आए. जिसकी रात में पूजा-अर्चना की जाएगी. बता दें कि करम एकादशी के दिन भाई-बहन दोनों उपवास रहकर एक-दूसरे के लंबी आयु की कामना करते हैं. जमशेदपुर में भी करम एकादशी के मौके पर कुड़मी समाज के युवक-युवतियां करम पूरे उत्साह के साथ लेकर अखड़ा पहुंचे. जहां स्थापित कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई. पारंपरिक नृत्य-संगीत के साथ पूजा की जाएगी. वहीं अगले दिन विधिवत करम डाली का विसर्जन किया जाएगा.