Johar Live Desk : बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़े सेलेब्रिटीज को इन दिनों धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. अब इस कड़ी में एक बड़ा नाम जुड़ गया है, और वह नाम है भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का. कपिल शर्मा को एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
यह धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था, जिसमें कहा गया है कि कपिल शर्मा और अन्य सेलेब्रिटीज के हालिया कार्यों पर नजर रखी जा रही है. ई-मेल में धमकी दी गई कि यदि इनकी मांगों का पालन नहीं किया गया, तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. ई-मेल में यह भी कहा गया कि यदि आठ घंटों के भीतर जवाब नहीं मिला, तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस का कहना है कि धमकी भरे ई-मेल पाकिस्तान से आए हैं, जिसका एड्रेस [email protected] है. भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
कपिल शर्मा के अलावा, बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, कॉमेडियन सुगंधा शर्मा और डांस कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा को भी इसी तरह के धमकी भरे ई-मेल मिले हैं. इसके बाद, सुगंधा शर्मा और रेमो डीसूजा ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. राजपाल यादव की पत्नी राधा यादव ने भी मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट फाइल की है.
यह घटना मनोरंजन इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है, क्योंकि लगातार ऐसे धमकी भरे ई-मेल्स और संदेश सेलेब्रिटीज को परेशान कर रहे हैं. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने का दावा कर रही है, ताकि इन धमकियों से जुड़े लोगों को पकड़कर सख्त सजा दी जा सके.
कपिल शर्मा और अन्य सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर अब और कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि ऐसे घटनाओं से उनका बचाव किया जा सके.
Also Read : झारखंड के जिलों में LPG सिलेंडर के क्या हैं नए दाम?