JoharLive Desk : भारत के विश्व कप विजेता कप्तान और पूर्व भारतीय कोच कपिल देव की अगुआई भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन होगा। क्रिकेट सलाहकार समिति टीम इंडिया का नया कोच चुनेगी। वहीं क्रिकेट में चयन समिति बनाया गया है जिसमें कपिल के अलाव पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी और पूर्व कोच तथा ओपनर अंशुमान गायकवाड को शामिल किया गया है। यह समिति भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच के लिए अगस्त के मध्य में साक्षात्कार लेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने यहां शुक्रवार को बैठक में यह फैसला लिया।
भारत के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री को वेस्ट इंडीज दौरे के अंत तक कार्यकाल में विस्तार दिया गया है। भारत को अगस्त में विंडीज दौरे में जाना है और यह दौरा सितम्बर के पहले सप्ताह में समाप्त होगा।
क्रिकेट सलाहकार समिति के मूल सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण थे लेकिन इनका हितों के टकराव का मामला बनता था। सचिन खुद को इस समिति से अलग कर चुके हैं जबकि गांगुली और लक्ष्मण के मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार है।
सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद कहा कि यह समिति टीम इंडिया के नए कोच का चयन करेगी। उम्मीदवारों के इंटरव्यू अगस्त के मध्य में लिए जाएंगे। बीसीसीआई ने कोच के लिए 30 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं।
ऐसी भी खबरें हैं कि शास्त्री के अपने पद पर बने रहने की उम्मीद है जिनका कार्यकाल आईसीसी विश्वकप तक था। शास्त्री का अनुबंध अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के बाद समाप्त हो जाएगा। बीसीसीआई ने हालांकि कहा है कि मौजूदा कोचिंग स्टाफ स्वतरू ही इस प्रक्रिया में शामिल रहेगा। शास्त्री को कप्तान विराट कोहली का पसंदीदा माना जाता है, तथा टीम को उनकी कार्यशैली काफी पसंद है।
एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि टीम इंडिया ने शास्त्री के मार्गदर्शन में काफी उपलब्धियां हासिल की हैं और यदि वह दोबारा इस पद के लिये आवेदन देते हैं तो उन्हें प्राथमिकता मिलना तय है।
भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरूण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं। सपोर्ट स्टाफ को विश्वकप के बाद 45 दिन का विस्तार दिया गया है और इसमें वेस्टइंडीज का तीन अगस्त से तीन सितंबर तक का दौरा शामिल रहेगा। भारत को वेस्टइंडीज दौरे के बाद अपने घरेलू दौरे की शुरूआत 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से करनी है।
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
This website uses cookies.