रांची : झारखंड की जीवनधारा कही जानेवाली स्वर्णरेखा नदी व प्राचीन इक्कीसो महादेव के संरक्षण के उद्देश्य से रविवार को स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थल रानीचूआं से कांवरयात्रा निकाली जायेगी। सैकड़ों कावंरिया जागरूकता संदेश की तख्ती के साथ 21 किलोमीटर की पैदल कांवर यात्रा निकालेंगे। कांवरिया कटहल मोड़, अरगोड़ा, क्लब रोड, सिरम टोली होते हुए सभी इक्कीसो महादेव पहुंचकर प्राचीन 21 शिवलिंगों पर जलाभिषेक करेंगे।
कांवर यात्रा में युवा नाट्य संगीत अकादमी के रंगकर्मी भगवान शिव, पार्वती, मां काली और नंदी के रूप में भाग लेंगे। यात्रा में पैदल चलते हुए लोगों को स्वर्णरेखा नदी को बचाने की अपील करेंगे। ज्ञातव्य है कि विगत कई दिनों से स्वर्णरेखा उत्थान समिति के सदस्य स्वर्णरेखा नदी की सफाई और प्राचीन इक्कीसो महादेव को संरक्षित करने के उद्देश्य से अभियान चला रहे हैं।