- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
- कांटाटोली में ट्रैफिक जाम की समस्या होगी दूर
रांची : राजधानी रांची में आज 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांटाटोली फ्लाईओवर (Kantatoli Flyover Ranchi) का उद्घाटन किया. इसके साथ ही कांटाटोली में ट्रैफिक जाम का संकट दूर हो जाएगा. बहुबाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल मैदान में कांटाटोली फ्लाइओवर उद्घाटन का मुख्य समारोह हुआ. जहां केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ, झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, रांची विधायक सीपी सिंह, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुख्य रूप से मौजूद रहे. यह फ्लाइओवर रांची का पहला फ्लाइओवर है, जिसे जुडको की ओर से करीब 224.94 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस पर आवागमन शुरू होने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. इस पर शानदार लाइटिंग की गयी है. डिवाइडर पर पौधे लगाये गये हैं.
क्या है खासियत
- लंबाई: 2240 मीटर
- चौड़ाई: 16.6 मीटर
- लाभ: फ्लाइओवर के शुरू होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
- सुविधाएँ: फ्लाइओवर पर शानदार लाइटिंग की गई है, और डिवाइडर पर पौधे लगाए गए हैं.
3264 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस अवसर पर कुल 3264 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न फ्लाइओवर और सड़क योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 792.10 करोड़ रुपये की चार योजनाओं का उद्घाटन और 2471.90 करोड़ रुपये की 27 योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं. यह कार्यक्रम रांचीवासियों के लिए महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि यह शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इन योजनाओं का उद्घाटन
- कांको चौक-विनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग आठ लेन रोड 461.90 करोड़
- अनगड़ा हाहे-राहे पथ चौड़ीकरण 57.95 करोड़
- बिरसा चौक से-धुर्वा चक्कर रोड का फोर लेन व सुंदरीकरण 47.33 करोड़
इन योजनाओं का शिलान्यास
- सहजानंद चौक से जज कॉलोनी तक फोर लेन हरमू एलिवेटेड रोड 430.75 करोड़
- धनबाद में मटकुरिया फ्लाइओवर का निर्माण 256.17 करोड़
- गोला-मुरी पथ फोर लेन योजना 333.17 करोड़
- सिरमटोली व कांटाटोली फ्लाइओवर का कनेक्टिंग फ्लाई ओवर 213.35 करोड़
- भुईयाडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी पथ में स्वर्णरेखा नदी पर फोर लेन पुल 77.77 करोड़
- राजधानी सहित अन्य जगहों के 19 पथों व आरओबी का निर्माण 713.49 करोड़