रांची : राजधानी के कांके ब्लॉक गेट के सामने बीते दिन हुए गोलीकांड में घायल जमीन कारोबारी अवधेश यादव मामले का रांची पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को पकड़ लिया हैं. रांची पुलिस की टीम ने रांची और बिहार से घटना में संलिप्त अपराधी को पकड़ा हैं. हालांकि, अभी तक कृष्णा नायक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. रांची पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी चितरंजन ने जेल जाने से पूर्व पूरी घटना की योजना बनाया था. इस मामले में रांची पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोली जब्त किया हैं. इधर, इस मामले में ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. जल्द ही रांची पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
रांची पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि जमीन कारोबारी चितरंजन, कृष्णा नायक और अवधेश यादव पार्टनर के तौर पर काम कर रहे थे. तीनों पार्टनर के बीच एक जमीन को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान चितरंजन और अवधेश दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन गए. दोनों एक-दूसरे को रास्ते से खत्म करने का प्लान बना चुके थे. इसी बीच चितरंजन और कृष्णा नायक ने मिलकर अवधेश को मरवाने की योजना तैयार की. इसके लिए बिहार के शूटर को बुलवाया और एक-दो लोग रांची के शामिल थे. फिर योजना के तहत जमीन कारोबारी चितरंजन ने बिहार में दारू मामले में खुद को बिहार पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. फिर बिहार से आये शूटरों ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.