रांची : राजधानी का मौसम दोपहर बाद अचानक बदल गया. आसमान में काले बादल छाने लगे. थोड़ी देर के लिए लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. इसके बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. इतना ही नहीं कई जगहों पर वाटर लॉगिंग की भी समस्या हो गई. हवा इतनी तेज थी कि लोग कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे. जो जहां था वहीं ठहर गया. वहीं दिन में अंधेरा छा गया. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश होगी. इसके बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं कनकनी भी बढ़ेगी.
मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें रांची, गढ़वा, चतरा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी शामिल है. इन जगहों पर वज्रपात की संभावना है. इसके अलावा कई जगहों पर हल्के दर्जे की बारिश भी होगी. सुबह में कोहरा और धुंध छाया रहेगा. रांची व आसपास के इलाके में बादल छाए रहेंगे. सुबह में कोहरे के साथ तापमान में उतार-छड़ाव जारी रहेगा. बता दें कि राजधानी में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा था.
इसे भी पढ़ें: साइबर अपराध को अंजाम देते तीन आरोपी गिरफ्तार
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
This website uses cookies.