धनबाद : श्याम भक्त मंडल हीरापुर द्वारा 29 अक्टूबर को धनबाद के हीरापुर स्थित गोल्फ ग्राउंड में भव्य रूप से 48वां श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 200 किलोमीटर तक के हजारों श्याम भक्त शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में अखंड ज्योत, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग और श्याम रसोई भी लगाई जाएगी. उक्त जानकारी श्याम भक्त मंडल हीरापुर के सचिव मनोज खेमका ने हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में भक्तों को अपने भजन से रिझाने के लिए भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, संजय सैन, परविंदर पलक, राजेश शर्मा, मनोज सैन सहित चंडीगढ़ के श्याम जगत के कई कलाकार शिरकत करेंगे. बाबा का दरबार 80 फुट चौड़ा और 20 फुट की हाइट पर होगा. वहीं श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया है. धनबाद के विक्की डेकोरेट कलकत्ता से कारीगर मंगा कर कार्यक्रम को भव्य रूप देंगे.
इसे भी पढ़ें: लूटे गये जेवर के साथ 5 गिरफ्तार, 19 सितंबर को हुई थी वारदात
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.