नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी से सियासी गलियारों में हलचल है. इसी बीच कुलविंदर कौर ने नया ट्वीट वायरल हो रहा है. कुलविंदर ने अब ट्वीट किया है, ‘मैं उसी किसान कौम की बेटी हूं, जिसने मुगल बादशाह को कब्र से निकालकर बदला लिया था. जिसने भी कुछ किया है, उसका हिसाब सिर्फ हम ही नहीं बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी लेंगी.’ सीआईएसएफ जवान का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. महिला सीआईएसएफ जवान का यह धमकी भरा ट्वीट सिर्फ कंगना ही नहीं बल्कि कई अन्य नेताओं की ओर भी इशारा करता है. सीआईएसएफ जवान सस्पेंड
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाले सीआईएसएफ जवान के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है. सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
सांसद बनते ही कंगना से जुड़ा विवाद
सांसद बनते ही कंगना से जुड़ा विवाद. एयरपोर्ट पर हुई इस घटना से वह काफी आहत हैं. चुनाव में इतनी बड़ी जीत मिलने से कंगना काफी खुश थीं लेकिन अब वह जहां भी जाती हैं, थप्पड़ विवाद को लेकर सवाल उठने लगते हैं.