JoharLive Desk
मुंबई : बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत को तमिल की थ्रिलर फिल्म आडाई के रिमेक के लिए संपर्क नहीं किया गया। सभी भाषाओं में ‘आडाई’ के रीमेक के अधिकार हासिल करने वाले ए एंड पी ग्रुप के निर्माता अरुण पांडियन ने कहा, “हम ‘आडाई’ के हिंदी रिमेक को लेकर बॉलीवुड में देख रहे हैं। हम इसे किसी प्रसिद्ध स्टार के साथ करना चाहते हैं। कुछ खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि हमने इस प्रोजेक्ट के लिए कंगना रनौत से संपर्क नहीं किया है। फिल्म का डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स को जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा।”
रथना कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आडाई’ में अमला पॉल मुख्य भूमिका में दिखी थी।