मुंबई. बॉलीवुड की ‘पंगा गर्ल’ फिर से एक फिल्म का डायरेक्शन करने जा रही हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उनकी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन खुद करने की घोषणा की है. फिल्म की कहानी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. इसका निर्देशन पहले फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ के निर्देशक साई कबीर करने वाले थे. लेकिन कंगना ने बुधवार को कहा कि उनके अलावा कोई और इस फिल्म के साथ इंसाफ नहीं कर सकता.
उन्होंने स्वदेशी सोशल मीडिया एप ‘कू’ पर इस बारे में एक पोस्ट लिखी है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में कदम रख कर खुश हूं. ‘इमरजेंसी’ पर एक साल से अधिक समय तक काम करने के बाद मुझे लगता है कि मुझसे बेहतर इसका निर्देशन कोई और नहीं कर सकता. लेखक रितेश शाह के साथ इस पर काम कर रही हूं, अगर इसके लिए मुझे अभिनय से जुड़े बाकी कामों का बलिदान भी देना पड़ा, तो तैयार हूं.’
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ वीडियो साझा किए थे, जिसमें वह इस किरदार में फिट होने के लिए अपने शरीर का माप देती नजर आ रही थीं. कंगना ने खुद अपनी स्टोरी में यह लिखा था कि उनकी ये फिल्म 1975 की इमरजेंसी पर आधारित होगी. कंगना इस फिल्म के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका के ऑफिस में अपना नाप देती नजर आ रही थीं.
कंगना रनौत ने इससे पहले 2019 में आई फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का निर्देशन किया था. फिल्म ‘इमरजेंसी’ के अलावा वह इन दिनों ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’, ‘तेजस’ और ‘मणिकर्णिका रिटर्नस: दी लीजेंड ऑफ दिद्दा’ पर काम कर रही हैं.