JoharLive Desk
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि उनका अभी शादी करने का कोई इरादा नहीं है।
कंगना इन दिनों जयललिता की बायोपिक में काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें की, साथ ही अपनी शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों का भी जवाब दिया। कंगना ने बताया कि अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। अभी वह सिंगल ही खुश हैं लेकिन उनके भाई जल्द ही वैवाहिक जीवन में बंध सकते हैं। कंगना ने कहा कि अभी उन्हें अपने जीवन में बहुत कुछ करना है।
कंगना ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी सुपरहिट फिल्मों में शुमार तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट बने। उन्होंने कहा कि यदि स्क्रिप्ट और प्रोजेक्ट में कुछ दम होता है तो वह जरूर चाहेंगी की तनु वेड्स मनु का एक और सीक्वल बने।