कोलकाता : दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे के बाद आज ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हो गया. एक बार फिर उसी रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. सोमवार सुबह दार्जिलिंग जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 41 लोग घायल हो गए. दरअसल, एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर के कारण एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सभी यात्री बोगियों से नीचे उतर आए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में डर का माहौल बन गया. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर शोक जताया.
हादसा दार्जिलिंग के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास निजबारी स्टेशन के पास हुआ. सोमवार सुबह 9 बजे एक मालगाड़ी ने सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेनों की कई बोगियां पटरी से उतर गईं और कई बोगियां हवा में उछल गईं. घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. साथ ही बोगियों को ट्रैक से हटाने का काम शुरू कर दिया गया ताकि रेलवे ट्रैक पर आवाजाही फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सके.
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
साउथ: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
This website uses cookies.