रांची: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे कमलेश की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की स्पेशल कोर्ट ने उनकी बेल याचिका खारिज कर दी. कोर्ट का मानना है कि केस में जांच अभी जारी है और कमलेश को जमानत देने से सबूतों के साथ छेड़छाड़ की संभावना हो सकती है.
ईडी ने कोर्ट में दलील दी कि कमलेश ने बड़ी रकम का हेरफेर किया है, जिसमें कई लोगों के नाम जुड़े हुए हैं. कोर्ट ने इस पर सहमति जताते हुए बेल से इनकार कर दिया और कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को अभी जेल में ही रहना होगा. इस फैसले के बाद कमलेश के वकील ने कहा कि वे इस आदेश के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करने पर विचार करेंगे.