जमशेदपुर: जमशेदपुर के पास स्थित कमलपुर थाना क्षेत्र के बनकुंचिया स्थित मां तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी में शनि-रविवार की रात हुई डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस डकैती के मास्टरमाइंड के रूप में हाइवा चालक सनातन तांती उर्फ सोनू सामने आया है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं. गिरफ्तार आरोपियों में सरायकेला-खरसावां जिले के चौका निवासी सनातन तांती उर्फ सोनू, तमाड़ निवासी संदीप कुमार, प्रकाश महतो, अशोक महतो, उमेश कुमार महतो, अड़की थाना क्षेत्र के गांगू मुंडा उर्फ गूंगा मुंडा और उमेश कुमार महतो शामिल हैं. पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार, एक कार, लूटे गए 1.20 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि डकैती की यह वारदात शनि-रविवार की रात को घटित हुई, जब आरोपियों ने मां तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में घुसकर लूटपाट की. कंपनी के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड को बंधक बना कर आरोपियों ने कार्यालय से पैसे और अन्य कीमती सामान लूट लिया. पुलिस के अनुसार, सनातन तांती उर्फ सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले कंपनी के आसपास की रेकी की थी और फिर इस वारदात को अंजाम दिया. उसने इस डकैती को सटीक तरीके से प्लान किया और अपने साथियों को इसमें शामिल किया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के दौरान आरोपियों ने किसी तरह के जानलेवा हथियार का इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन उनके पास हथियार जरूर थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें सुबह-सुबह अंधाधुंध फायरिंग से दहला अस्पताल परिसर, मांगी थी रंगदारी