गुमला/रांची: रविवार को आयोजित हुए फेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया की बैठक में यूनियन ने मजदूरों को संगठित होकर काम करने का आवाह्न किया. इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमलाकांत झा ने कहा कि मजदूर मेहनत से काम करते हैं. इनके मजदूरी का भुगतान समय पर हो साथ ही इनका प्रवासी श्रमिक कार्ड समय पर बने. उन्होंने कहा की इसे लेकर राज्य में जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.

बैठक में सीएफटीयूआई के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त कर मजदूरों को संगठित होकर काम करने की अपील की. रांची स्थित होटल मरकरी में आयोजित इस बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से आए संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमे कृष्णमोहन सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रियंका जयसवाल, धनेश्वर महतो, भानु कच्छप, जुम्मन खां, मंजू देवी, सीमा तिवारी, प्रकाश कुमार, शकुंतला दुबे, सुनिता देवी, उदय सिंह, पुष्पा राणा, इंदु देवी, सोमनाथ चटर्जी, पंकज चंद्रवंशी, मनोज तिवारी, इंदु देवी, प्रिंस पाण्डेय, चंद्रावती देवी सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त कर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें:मंत्री चंपई सोरेन ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, टुंडी के पोखरिया आश्रम भी गए

Share.
Exit mobile version