चाईबासा। हिन्दू नेता कमल देवगिरी हत्याकांड में चाईबासा पुलीस को बड़ी सफलता मिली है। चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर गठित टीम ने घटना में शामिल दो अपराधियों को पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों में गुलजार हुसैन और मतिउर उर्फ रहमान शामिल है। उक्त जानकारी एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं, घटना का मास्टरमाइंड समेत चार अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयासरत है।
मास्टरमाइंड सतीश प्रधान ने रची थी हत्या की साजिश
एसपी ने बताया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड सतीश प्रधान है। सतीश ने जाहिद नामक युवक को हत्या के लिए सुपारी दिया था। इसके बाद जाहिद अपने 6 अन्य सहयोगी के साथ घटना को अंजाम दिया और घटना के दिन जाहिद ने हिन्दू नेता कमल देवगिरी पर बम से हमला किया था।