Joharlive Team
रामगढ़। जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पुत्र ने भूमि विवाद को लेकर अपने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
गोला थाना के प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के पतरातू गांव निवासी अरुण महतो ने अपनी भूमि को बटाई पर लगा दिया था, जिसे लेकर पिता और पुत्र अकाश के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसी को लेकर मंगलवार देर शाम एक बार फिर पिता और पुत्र के बीच हाथापाई हुई। इसके बाद क्रोधित आकाश ने अपने पिता के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर दिया।
श्री प्रसाद ने बताया कि घटना में अरुण महतो गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस सिलसिले में मृतक की पत्नी ने संबंधित थाना में अपने पुत्र के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।