रांची : मुख्यमंत्री आवास में अपने सभी विधायकों के साथ बैठक की. फिर सभी विधायक मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका पहुंचे. इस बैठक में JMM, कांग्रेस समेत गठबंधन के विधायक शामिल हुए. खास बात यह है कि हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस बैठक में शामिल हुई. जिससे सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. बढ़ती हुई ईडी की कार्रवाई को देखते हुए, सत्ता परिवर्तन की अटकलें भी तेज हो गयी है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत को 31 जनवरी की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया जाता है या निर्वाचन आयोग के लिफाफे के आधार पर उनकी सदस्यता रद्द की जाती है तो कल्पना सोरेन झारखंड में सीएम पद का अगला चेहरा होंगी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा है. इससे पहले भी 31 दिसंबर को गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दिया था, तब भी कल्पना सोरेन को राज्य का अगला सीएम बनाए जाने की चर्चा थी.
इसे भी पढ़ें: सीएम हेमंत की अध्यक्षता में शुरू हुई विधायकों की बैठक