रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने झारखंड विधानसभा के सद्स्य के रूप में शपथ ली. झारखंड विधानसभा में स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने शाम 5 बजे अपने कार्यालय में कल्पना सोरेन को विधानसभा सद्स्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद थे.

ऐतिहासिक जीत के साथ शुरू की राजनीतिक पारी

कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की है. कल्पना भाजपा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 27149 वोटों से उपचुनाव हराकर विधायक बनी हैं. हालांकि उन्होंने राजनीति में सक्रीय रूप से अपना कदम हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद ही रख दिया था. लोकसभा चुनाव के दौरान वे इंडी गठबंधन के नेताओं के साथ समन्वय बैठाकर पूरी रणनीति के साथ चुनाव प्रचार के लिए उतरीं. उन्होंने पूरे प्रदेश में इंडी गठबंधन के नेताओं के पक्ष में सभा की. गांडेय विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुआ था.

सिर्फ 6 महीने का होगा कार्यकाल

कल्पना सोरेन का विधायक के रूप में कार्यकाल सिर्फ छह महीने तक का ही होगा. दरअसल मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में पूरा होगा. इससे पहले ही नई विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2024 में होंगे. बतौर विधायक कल्पना के पास काम करने के लिए अक्टूबर से पहले का समय सिर्फ तीन-चार महीने होंगे. विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होगी. आदर्श आचार संहिता के दौरान उनके पास काम करने के मौके कम होंगे.

मॉनसून सत्र में साथ दिख सकते हैं हेमंत-कल्पना

संभावना है कि विधानसभा के मॉनसून सत्र में पति हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन एक साथ दिख सकते हैं. कल्पना मॉनसून सत्र में पहली बार बतौर विधायक सदन में जाएंगी. वहीं अगर हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में रहते हुए विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने की इजाजत मिलती है तो भी पत्नी के साथ सदन में दिखेंगे.

Share.
Exit mobile version