रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से फोन पर बातचीत की. इसको लेकर कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया. एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं. लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है. कल्पना ने आगे कहा कि संकट की इस घड़ी में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में पूरा झारखण्ड अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है. आखिरी में उन्होंने लिखा कि India झुकेगा नहीं.

ये भी पढ़ें: अब अमेरिकी पिएंगे अमूल दूध, भारतीय कंपनी ने किया बेचने का ऐलान

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता संजय निरुपम का बड़ा बयान, केजरीवाल को देना चाहिए इस्तीफा

ये भी पढ़ें: भूटान के स्वास्थ्य मंत्री ने भारत के मैत्री पहल की सराहना की, कोविड के वैक्सीन के लिए दिया धन्यवाद

ये भी पढ़ें: मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल हमले में शामिल सभी 11 आतंकी गिरफ्तार, मृतकों की संख्या बढ़कर 93

 

Share.
Exit mobile version