पाकुड़: झामुमो की स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने शुक्रवार को पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा के अमड़ापाड़ा स्थित फतेहपुर फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. जिसमें राजमहल लोकसभा के इंडिया एलायंस समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा. कल्पना मुर्मू सोरेन हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने तीर-धनुष छाप पर बटन दबाकर राजमहल संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी विजय हांसदा को तीसरी बार भारी मतों से जिताने की अपील की.

उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि एक जून को झामुमो के पक्ष में मतदान करे और भारतीय जनता पार्टी के मंसूबों को ध्वस्त करने का लोगों से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने के लिए है. कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी तो आदिवासियों के लिए संविधान बदल दिया जाएगा. दलित अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुरुजी ने अपने सम्मान को बचाने के लिए अलग झारखंड राज्य की लड़ाई लड़ी और जीती.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान लिट्टीपाड़ा विधानसभा से जेएमएम विधायक दिनेश मरांडी, महेशपुर विधानसभा से जेएमएम विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू और कार्यक्रम में अन्य लोग मौजूद थे.

 

Share.
Exit mobile version