रांची: कल्पना सोरेन ने आज जामा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी लुईस मरांडी के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने झारखंड को एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया, जिसमें मनरेगा का बकाया भी शामिल है. यह राशि खनिज रॉयल्टी का है, जिसे राज्य की धऱती से निकालकर केंद्र ने लिया है. कल्पना सोरेन ने कहा कि उनके पति और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र से यह पैसा मांग रहे हैं ताकि राज्य में शिक्षा, सड़क और अन्य विकास योजनाओं को बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने कहा, “बीजेपी की डबल इंजन सरकार के दौरान ये लोग हमारे स्कूलों को बंद कराते थे और लाखों लोगों का राशन कार्ड काट दिया था. लेकिन हमारी सरकार ने झारखंड में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शुरू किए ताकि गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.”

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने झारखंड की रॉयल्टी और मनरेगा का बकाया राशि रोक रखी है और राज्य सरकार की योजनाओं में भी बाधाएं डाली जाती हैं. विशेष रूप से, उन्होंने मंईयां सम्मान योजना का जिक्र किया, जिसके खिलाफ बीजेपी ने कोर्ट में पीआईएल दायर किया था, लेकिन कोर्ट ने इस योजना को जारी रखने का आदेश दिया. कल्पना सोरेन ने कहा, “बीजेपी का गैंग हमेशा हमारी योजनाओं को बाधित करने की कोशिश करता है, लेकिन राज्य की जनता ने पहले चरण के चुनाव में यह साबित कर दिया कि वे बीजेपी को नकार चुके हैं. राज्य की महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया और दूसरे चरण में भी यही स्थिति रहेगी.”

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 25 लाख लोगों को आबुआ आवास योजना से जोड़ा और 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड प्रदान किया। इन योजनाओं के लिए फंड की आवश्यकता होती है, और जब वे केंद्र से इस पैसे की मांग करते हैं तो बीजेपी को यह नहीं अच्छा लगता. कल्पना सोरेन ने अंत में कहा कि झारखंड के लोगों ने एक बार फिर बीजेपी की नकारात्मक राजनीति को खारिज कर दिया है और उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम करती रहेगी.

Share.
Exit mobile version