रांची: आज मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन नेतरहाट आवासीय विद्यालय के बच्चों के रूबरू हुई. उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताया कहा कि शिक्षा ही विकास का माध्यम है. जिस राज्य और देश के बच्चे जितना शिक्षित होंगे उसे देश प्रदेश का विकास उतना ही होगा. श्रीमती कल्पना सोरेन ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताया. उन्होंने कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय एक ऐसा विद्यालय है, जहां से बच्चे शिक्षा लेकर देश विदेश में अपने राज्य का परचम लहरा रहे हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विद्यार्थी का जीवन एक तपस्वी का जीवन है जो छात्र जितनी मेहनत करेगा उतना ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होगा उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है.