बोकारो : बोकारो के चंदनकियारी में इंडिया महागठबंधन की एक सभा हुई. जिसे संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को चलता कर देने के अवसर का लाभ लेने की अपील मतदाताओं से की. यह सभा चंदनकियारी के सुरजुडीह में हुई. इस सभा को संबोधित करने के लिए विशेष हेलीकॉप्टर से कल्पना सोरेन पहुंची थी. इस सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह समेत महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने संबोधित किया. सभी ने भाजपा और भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो अपने नाम के साथ टाईगर लिखते हैं और टाईगर को जंगल में रहना चाहिए. टाईगर हिंसक, मांसाहारी प्राणी होता है. आक्रामक होता है और जंगल में ही रहना शोभा देता है. उसे शान्ति प्रिय धनबाद में आने की इजाजत यहां के लोग नहीं देंगे.
बदलाव का है समय, वोट डालने जरूर जाएं: अनुपमा सिंह
धनबाद: रविवार 19 मई को निरसा के रामकनाली स्थित काली मंदिर मैदान में धनबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में इंडिया महागठबंन के बैनर तले विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए अनुपमा सिंह ने कहा कि मौजूद जनसैलाब को देखकर मैं आश्वस्त हो गई हूं कि जीत सिर्फ महागठबंधन की होगी. उन्होंने कहा कि आप लोगों से निवेदन करने आएं हैं कि इसी उत्साह के साथ 25 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने जाएंगे. साथ ही कहा कि वोट डालने की शक्ति एक मात्र ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर देश और समाज में बदलाव लाया जा सकता है. इस शक्ति का उपयोग करने का समय पांच साल में एकबार आता है, इसे जाया नहीं होने दें. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों, परिवार और क्षेत्र का बदलाव चाहते हैं तो वोट डालने जरूर जाएं.