रांची : मुंबई के शिवाजी पार्क में कल्पना सोरेन के दिए बयान का बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने पलटवार करते हुए कहा कि, “कल्पना सोरेन नौसिखिया हैं. वह इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि क्या उन्हें राजमहल से चुनाव लड़ना चाहिए या क्या वह अब सीएम बन सकती हैं. यह चंपई सोरेन के लिए सवालिया निशान खड़ा करता है…”
उन्होंने आगे कहा कि अब कांग्रेस के पास अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं हैं, तो जाहिर है कि वे गोड्डा (लोकसभा सीट) भी छोड़ देंगे मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस के पास गोड्डा सीट पर कोई उम्मीदवार होगा… ,”
#WATCH | On Kalpana Soren’s statement, BJP MP Dr Nishikant Dubey says, “Kalpana Soren is a beginner. She is confused about whether she should contest from Rajmahal or if she can become the CM now. This raises a question mark for Champai Soren…”
“…Now that Congress doesn’t… pic.twitter.com/9Y99MLndzJ
— ANI (@ANI) March 19, 2024
झारखंड में नहीं खिलेगा कमल- कल्पना
भारत जोड़ों न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई के शिवाजी पार्क में हेमंत सोरेन की पत्न कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड में कमल नहीं खिलेगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा.
गांडेय विधानसभा उपचुनाव से जेएमएम की उम्मीदवारी तय नहीं
उन्होंने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव से अभी हमारी उम्मीदवारी तय नहीं हुई है. कहा कि पार्टी जो तय करेगी, उस पर काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- मेरे और मेरी पार्टी के साथ हुआ अन्याय