दुमका/गोड्डा : झामुमो नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दुमका और गोड्डा में चुनावी सभा कर हुंकार भरा. दुमका के रामगढ़ में इंडी गठबंधन प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में सभा करते हुए कल्पना ने कहा कि इस बार जनता भाजपा के झूठ, लूट और अहंकार की राजनीति को सबक सिखाने का बेड़ा उठाया है. बदलाव की यह बयार जो पूरे देश में चल रही है उसमें भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है. हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजने वाली भाजपा को करारा जवाब दिया जायेगा. उन्होंने दुमका वासियों से अपील की कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा तथा झारखंड की अस्मिता की रक्षा के लिए इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दें.
कल्पना ने कहा चुनाव का अब सातवां और अंतिम चरण बचा है. संथाल परगना की जनता ने सौगंध ली है कि वो भाजपा के वैसे लोगों को उखाड़ फेंकेंगे, जो सदन में झारखंडी मुद्दों पर मौन हो जाया करते हैं. 1932 खतियान स्थानीय नीति, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना आदिवासी धर्म कोड, महंगाई, रोजगार, आदि मुद्दों पर चुप रहते हैं. इस बार जनता चुनाव लड़ रही है, इंडी गठबंधन का प्रत्याशी चुन रही है जो झारखंडी मुद्दों को दिल्ली में उठाएगा.
कल्पना ने गोड्डा में इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष मे जनसभा की. कहा हेमंत सोरेन ने लाखों लोगों को पेंशन दिया. पेंशन लेने की उम्र को 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष किया. लाखों लोगों को राशन का हक-अधिकार दिया. 20 लाख परिवारों को अबुआ आवास देना शुरू किया. शोषित और वंचित समाज के युवाओं को विदेश पढ़ने के लिए भेजा. इसी कारण भाजपा ने डर कर उन्हें साजिश के तहत जेल में डाल दिया. भाजपा झारखंड के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करता रहा है. भाजपा के नेता सिर्फ झूठ पर झूठ बोलते हैं, इन्हें लोगों से कोई मतलब नहीं है. उनके नेता कहां थे जब मणिपुर जल रहा था, वहां महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा था. जहां भाजपा की सरकार नहीं होती, वहां यह दमन का काम करते हैं. चुनाव आता है तो यह बरगलाने की कोशिश करते हैं.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा में 3.14 करोड़ का अफीम डोडा जब्त, 2 गिरफ्तार
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.