बोकारो: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. जरीडीह प्रखंड के मल्हान टोला में इंडिया गठबंधन की आयोजित एक सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन को जेल से निकालना है, झारखंड का विकास करना है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मान सम्मान को बढ़ाना है तो ये सब तभी संभव है जब आप चाहेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जेल से निकल सकें उसके ताला की चाबी आप ही के पास है. आप इस चाबी को ढंग से लगाइए ताकि 4 जून को इंडिया महागठबंधन मजबूती से जीत कर आए, हेमंत सोरेन जेल से छूट सकें. कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 10 साल से केवल लोगों को ठगने का काम किया है. लोगों की भावनाओं से खेलने का काम किया है. अब समय आगया है सभी लोग इन्हें चलता कर दे. झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि केंद्र की सरकार ने सरना कोड 1932 के खतियान को विधानसभा में पास कर भेजने के बाद भी लागू करने से हाथ खड़े कर लिए हैं. अब एनडीए गठबंधन से कुछ उम्मीद नहीं की जानी चाहिए. इंडिया महाठबंधन ही सारी समस्याओं का समाधान करेगा. अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी कर रहे थे जबकि संचालन अशोक कुमार मुर्मू ने किया. इस कार्यक्रम को झारखंड सरकार के मंत्री बेबी देवी ने भी संबोधित किया.