नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद अब देश की राजनीति दिल्ली शिफ्ट हो गई है. एनडीए और इंडी गठबंधन के तमाम दिग्गज दिल्ली पहुंच चुके हैं. आज शाम दिल्ली में इंडी गठबंधन की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए गांडेय की विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच चुके हैं. कल्पना सोरेन ने मीडिया से कोई बात नहीं की, वहीं चंपई सोरेन ने कहा कि बैठक में सभी संभावनाओं पर विचार होगा.
हर विकल्प को तलाशेगा इंडिया गठबंधन
इंडी गठबंधन की बैठक में केंद्र में सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशने के साथ-साथ एक मजबूत विपक्ष के रूप में सरकार को चुनौती देने समेत कई मुद्दों पर मंथन होगी. माना जा रहा है कि एनडीए खेमे और निर्दलीय सांसदों का समर्थन जुटाने के लिए इंडिया गठबंधन रणनीति बनाएगा. बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीआरएस नेता केसीआर शमिल नहीं हो सकते हैं.
अखिलेश यादव को मिल सकता है सांसदों का समर्थन जुटाने का जिम्मा
माना जा रहा है कि अखिलेश यादव इंडिया अलायंस की बैठक में सांसदों के समर्थन जुटाने के लिए गठबंधन के दलों से बात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव चंद्रबाबू नायडू से भी मिलेंगे. अखिलेश पर नीतीश कुमार को भी साधने की जिम्मेदारी है. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.
चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैंतगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने…
रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 30…
रांची: यदि आप दिसंबर 2024 में बैंकिंग कामकाज को लेकर कोई योजना बना रहे हैं,…
रांची: झारखंड के आदिवासी नेता और धरती आबा बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का…
रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में इन दिनों सुबह की…
🐏 मेष : चतुर्थ चन्द्र है. विवाद से बचें. सही जगह खर्च होगा. मंद व्यापार-…
This website uses cookies.