रांची: प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने 2024 लोकसभा आम चुनाव में औसतन कम वोटिंग होने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में बेरोजगारी, महंगाई, डिग्री प्राप्त युवाओं का भविष्य, किसान, मजदूर, महिला सुरक्षा एवं बढ़ती गंभीर के इलाज हेतु स्वास्थ्य जैसे ज्वलंत एवं महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करनी चाहिए. लेकिन वे मंगलसूत्र, बजरंगबली, हिंदू-मुस्लिम कर ध्रुवीकरण करने जैसे अनर्गल बातें कर रहे हैं. इससे देश की जनता जनार्दन काफी नाराज है. प्रधानमंत्री ने पवित्र मंगलसूत्र पर अशोभनीय ब्यान देकर सारी मर्यादाओं को लांघ दिया. देश की महिलाएं काफी नाराज हैं. चारों तरफ निंदा हो रही है. यहीं वजह है कि वोटिंग करने में बहुत ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. निश्चित रूप से भारतीय लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.
भाईचारा बिगाड़ रही है बीजेपी
ज्ञात हो कि पिछले 10 वर्ष पहले 2014 में जब देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कहा था अब देश में बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, युवाओं, मजदूरों, किसानों की बदहाली दूर कर एक कीर्तिमान स्थापित करेंगे. इन सभी बातों से देश की सभी वर्गों ने भरोसा जताकर अपार जनसमर्थन दिया. लेकिन 10 वर्ष बाद 2024 में पीएम मोदी अपने वादे और दावे पर खरे नही उतरे. सिर्फ एक थोथी दलील और लोकलुभावन घोषणाएं रह गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के मुख्य एजेंडा बेरोजगारी एवं महंगाई पर बाते छोड़ धार्मिक एवं जातीय ध्रुवीकरण कर लोगो में आपसी भाईचारे बिगाड़ने का काम कर रही है. नाराज़ जनता हैं, खास तौर पर महिला, युवा,किसान एवं मजदूर वर्ग इस बार एनडीए के पक्ष में वोटिंग करने को तैयार नही है. परिवर्तन लाने की ओर इंडिया गठबंधन को वोट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ी राहत, HC से मिली जमानत पर सजा बरकरार, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव