JoharLive Team
रांची। राष्ट्रीय जनता दल (लोकतांत्रिक) के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश यादव ने सोमवार को स्टेट गेस्ट हाउस में मधेपुरा के पूर्व सांसद सह जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यादव को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कैलाश यादव के साथ मुलाकात के दरम्यान झारखण्ड प्रदेश मुस्लिम पसमांदा समाज के अध्यक्ष नौशाद आलम भी थे।पप्पू यादव ने कैलाश यादव से झारखण्ड की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की। पप्पू यादव ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध झारखण्ड में मजबूती से एक संयुक्त मंच के तहत आन्दोलन करने की रणनीति बनाएं। इस दौरान उन्होंने कई सुझाव भी दिए। पप्पू यादव के सुझाव पर कैलाश यादव ने आश्वासन दिया कि प्रांतीय स्तर पर जल्द ही राजनीतिक पार्टियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों से वार्ता कर फैसला लिया जायेगा।उल्लेखनीय है कि 08 जनवरी को एक सामाजिक संगठन के निमंत्रण पर पूर्व सांसद पप्पू यादव राँची राजभवन के समक्ष धरना में शरीक होंगे।