रांची: झारखंड के नई गठित इंडिया गठबंधन सरकार में शामिल राजद कोटे से श्रम, नियोजन एवं उद्योग मंत्री बने संजय प्रसाद यादव को प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बधाई दी. उन्होंने मंत्री बनने के बाद नेपाल हाउस सचिवालय में संजय प्रसाद यादव से मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट किया और शुभकामनाएं दी. इस दौरान कैलाश यादव ने कहा कि गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव से राज्यवासियों और पार्टी को बहुत सी उम्मीदें हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि मंत्री संजय यादव रोजगार, कौशल विकास और उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे राज्य में विकास को नई दिशा मिलेगी. महासचिव कैलाश यादव के साथ इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे, जिनमें महासचिव आबिद अली, प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार, मनोज पांडेय, रामकुमार यादव, गुलजार अहमद अंसारी, और सोनू यादव प्रमुख थे. राजद नेताओं ने यह भी कहा कि संजय प्रसाद यादव के नेतृत्व में श्रम और उद्योग क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद है और उन्हें विश्वास है कि वह राज्य में रोजगार सृजन और कौशल विकास के लिए ठोस कदम उठाएंगे.